भिनगा में आरओ प्लांट का शुभारंभ: DM बोले- सभी को लंबे समय तक मिलेगा पेयजल

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने तहसील भिनगा परिसर में आरओ प्लांट (वाटर प्यूरिफायर) का शुभारंभ किया. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में फीता काटकर उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी ने इसे तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया.

जिलाधिकारी द्विवेदी ने कहा- आरओ प्लांट से यहां आने वाले लोगों को अब शुद्ध पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी. यह पहल इंडियन बैंक के सहयोग से की गई है. ताकि यहां आम जनता को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिल सके. शुद्ध पानी की उपलब्धता से लोग जल जनित बीमारियों से भी बच सकेंगे और उन्हें लंबे समय तक इसका लाभ मिलेगा.

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, एलडीएम सुभाष चंद्र मित्रा, आरसेटी निदेशक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]