श्रावस्ती में आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल: DM-बोले खतरे से निपटने में मदद मिलेगी
श्रावस्ती में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को आपदा से निपटने के लिए केंद्रीय विद्यालय भिनगा में मॉकड्रिल किया. इस दौरान भूकंप, अग्निकांड और हाईराइज बिल्डिंग से रेस्क्यू का मॉकड्रिल किया. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्राधिकरण के सह अध्यक्ष दद्दन मिश्र के मुख्य आतिथ्य और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया सेफ्टी ऑफिसर के रूप में और अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा इंसीडेंट कमांडर के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए नजर आए। कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया.
मॉकड्रिल में एनडीआरएफ का अद्भुत प्रदर्शन
मॉकड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने हाईराइज बिल्डिंग में फंसे एक बच्चे और एक नागरिक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. इसके बाद भूकंप के दौरान ध्वस्त हुए मकान से दीवार काटकर एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला. जिला अग्निशमन विभाग ने अग्निकांड से बचाव के तरीकों पर जोर देते हुए आग बुझाने की मॉकड्रिल की.
मॉकड्रिल में करीब 200 स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ एसएसबी के 10 जवान, एनसीसी के 10 कैडेट्स, पुलिस के 10 कर्मी, रेडक्रॉस के 5 सदस्य, दो चिकित्सक और 5 पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हुए.
आपदाओं से निपटने की तैयारी को सराहा
जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि जिले में आपदाओं से निपटने के लिए किए जा रहे इन पूर्वाभ्यासों से जनपद की आपदा प्रबंधन क्षमता में बढ़ोतरी होगी. श्रावस्ती जिला बाढ़ और भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है, इसलिए ऐसे पूर्वाभ्यास समय-समय पर आवश्यक हैं.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह पूर्वाभ्यास जनपद में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से पहले भी इसी तरह का पूर्वाभ्यास किया गया था और अब भूकंप और अग्नि सुरक्षा के खतरे से निपटने के लिए प्रयास हो रहे हैं.
सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई
मॉकड्रिल के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनकी हौसला-अफजाई किया और उनके काम की सराहना की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल के छात्र-छात्राएं और मॉकड्रिल में शामिल सभी प्रतिभागी शामिल रहे.