रामपुर में असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर रखा पोल: लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के रामपुर में असमाजिक तत्वों ने रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का खंबा रख दिया. गनीमत रही कि लोकोपायलट की नजर ट्रैक पर पड़े खंभे पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद खंभे को हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया.
रेलवे ट्रैक पर खंभा रखे जाने की सूचना मिलने पर जीआरपी और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई. बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन का है.
बिलासपुर रोड रूद्रपुर सिटी स्टेशन के माध्य किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर पटरी के बीचोंबीच शरारती तत्वों ने टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रख दिया। जिससे रात 11 बजे वहां से गुजर रही गाड़ी के लोको पायलट की नज़र खंभे पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और खंभा हटाने के बाद विभागीय अधिकारियों को सूचित किया.
सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिंग शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मुरादाबाद से जीआरपी के एसपी रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ स्थल पर पहुंचें और जायजा लिया.
गुरुवार को सुबह अधिकारियों की टीम दोबारा घटनास्थल पर पहुंची और आस-पास लोगों से घटना की जानकारी ली. इस मामले में पुलिस और जीआरपी के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है। सूत्रों का कहना है कि जीआरपी तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में रेलवे के इंजीनियर ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.