सपा विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर किया, बेटे को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
सपा विधायक जाहिद बेग ने सीजेएम कोर्ट भदोही में गुरुवार को सरेंडर कर दिया. विधायक सरेंडर करने पहुंचे तो कचहरी गेट के सामने पुलिस व जिला प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई.
बेटे के जेल जाने के बाद विधायक ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए गुरुवार को न्यायालय पहुंचे. न्यायालय घुसने ही वाले थे कि पुलिस उनको पकड़ना चाही. जिससे पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हुई.
इसके बाद विधायक पुलिस कोर्ट के अंदर प्रवेश कर गए. जहां से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस दौरान कचहरी परिसर में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता विधायक के समर्थन में पहुंच गए और नारेबाजी भी की.
दरअसल, विधायक आवास के तीसरे मंजिल पर बने कमरे में किशोरी नाजिया का शव 8 सितंबर को फंदे से लटकता मिला था. जिसके बाद पुलिस ने सपा विधायक जाहिद बेग और पत्नी सीमा बेग के खिलाफ किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधुआ मजदूरी और बालश्रम कराने का मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश कर रही थी.