उन्नाव में लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली,CSC संचालक से बदमाशों ने 2.80 लाख लूटे थे

उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को CSC संचालक छगनू प्रसाद के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना के समय छगनू एसबीआई बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसके बैग से रुपये छीन लिए और फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए टीम गठित की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुराग जुटाने में जुट गई। मामला दर्ज होने के बाद टीम ने बीती रात करीब दो बजे उगू रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी अश्वनी कुमार और उसके एक साथी को पकड़ा.
पैसों की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम उन्हें ले जा रही थी, तभी अश्वनी ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें अश्वनी के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.