श्रावस्ती में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत: DM-बोले सभी लोग जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी निभाएं भूमिका
श्रावस्ती में मंगलवार से ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान की शुरुआत हुई है. यह अभियान 14 सितम्बर से लेकर 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जाएगा.
आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जनता को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे सभी ने गौर से सुना। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत-टण्डवा महन्थ में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम पंचायत-कंजडवा में तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा ग्राम पंचायत-सरवनतारा को मॉडल ग्राम के रूप में प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 20 लाभार्थियों और शहरी के 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए.
जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने कहा, “महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. स्वच्छता ही सेवा अभियान जनपद के सभी नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जो देश को स्वच्छ बनाने में सहायक सिद्ध होगा.
विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा, “महात्मा गांधी की जयंती पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वच्छता ही सेवा का यह प्रयास स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.”
विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी ने जनसामान्य से अपील की कि वे कचरे को इधर-उधर न फेंके, क्योंकि स्वच्छ समाज से ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। वहीं, डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने स्वच्छता को जीवन का मूल आधार बताते हुए इसे स्वास्थ्य और सामाजिक आवश्यकताओं के लिए अनिवार्य बताया.
जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने कहा- महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी. इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया जायेगा.
उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ की थीम पर मनाया जा रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और जनपद को स्वच्छ बनाने में योगदान दें.
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत 17 से 30 सितम्बर 2024 तक विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रन, मानव श्रृंखला, और स्वच्छता प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, अपशिष्ट से कला निर्माण, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत और स्वच्छता संदेश हेतु विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी डी.एन. सिंह, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.