UP में 5वें चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 20 मई को 14 सीटों पर होगा मतदान
यूपी में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 14 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर प्रतिबंध रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी और कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में न रहें.
20 मई को 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है. जिसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और कौशाम्बी की लोकसभा सीटें शामिल हैं.
बता दें कि इस चरण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, बृजभूषण शरण सिंह और कौशल किशोर समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.