मायावती बोलीं- सुप्रीम कोर्ट से बांड से चंदा लेने का खुलासा,बीजेपी की नाटकबाजी अब जनता समझ चुकी है
प्रतापगढ़ में बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने आज जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ अकेले लड़ रही है. देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही और सबसे ज्यादा घोटाला हुआ. बीजेपी की नाटकबाजी, जुमलेबाजी अब जनता समझ चुकी है. अब उसका जबाब देने का समय आ गया है.
बांड से चंदा लेने का मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने पर खुलासा हुआ कि भाजपा, कांग्रेस जैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों ने पूंजीपतियों से पैसा लिया। बसपा पार्टी ने एक रुपया नहीं लिया। पूरे देश में दलित आदिवासी को नौकरी नहीं मिल रही है. देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ती जा रही है. इस चुनाव में बीजेपी साम, दाम, दंड और भेद सभी ताकत लगा केंद्र में आना चाहती है.
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी ने फ्री में राशन दिया और वोट मांग रहीं है, यह गलत बात है. फ्री में राशन नहीं दिया, जो आप टैक्स जमा करते हैं, उससे राशन दिया है. धर्म की आड़ में मुस्लिम समाज का शोषण किया जा रहा है. केंद्र में सरकार बनने पर सारी सुविधा दी जाएगी. गरीबों को बेरोगारी भत्ता दिया जाएगा. अपने प्रदेश देश के हित में कांग्रेस बीजेपी को वोट नहीं देना है, केवल बसपा को देना है.