सोनभद में कांग्रेस को झटका, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी समर्थकों के संग भाजपा में हुए शामिल
सोनभद्र में जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता अमित चतुर्वेदी ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
घोरावल के कसया स्थित जेएसपी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के त्रिदेव बूथ सम्मेलन के दौरान सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद रामशकल, लोकसभा रावर्ट्सगंज प्रभारी सत्यप्रकाश दूबे, जिला प्रभारी अनिल सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल की उपस्थिति में घोरावल विधायक डा. अनिल कुमार मौर्या ने अमित चतुर्वेदी को भाजपा का पटका पहना कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.
अमित चतुर्वेदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जनता इण्टर कालेज परासी के पूर्व प्रधानाचार्य पंडित रामजी चतुर्वेदी के पौत्र व वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार चौबे के पुत्र हैं. इसे लोकसभा चुनाव से पहले संसदीय क्षेत्र रावर्ट्सगंज पर इण्डिया गठबंधन के लिए एक बडे झटके के रुप में भी देखा जा रहा है.
अमित चतुर्वेदी के साथ राजू चौबै, सूर्य प्रकाश मिश्रा, सीपू सिह,नन्दन श्रीवास्तव, आशीफ खान समेत दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.