अनपरा डी परियोजना की सातवीं इकाई के टरबाइन में लगी आग

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा इकाई के 1000 हजार मेगावाट क्षमता की अनपरा डी परियोजना की सातवीं इकाई के टरबाइन में आग लग जाने से करोड़ों के नुकसान के आशंका के साथ ही चार लोग घायल हो गए वहीं आग लगने के कारण का पता नही चल सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनपरा डी तापीय परियोजना में 500 मेगावाट पहले से ही अनुरक्षण में चल रही थी की अचानक प्लांट के ऊपर से धुआ उठने लगा थोढ़ी ही देर में धुआ तेज गति के साथ काफी दूर तक दिखाई देने लगा जिसके चलते आस पास के लोग भी भयभीत हो गये प्लांट के अन्दर अफरा तफरी के माहौल मेेें आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़िया लगायी गयी पर आग बुझाने में कई घण्टे बाद आग पर काबू किया जा सका

वहीं आग के लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था आग लगने की वजह से चार लोगों के घायल होने की जानकारी भी प्राप्त हुयी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया घटना को लेकर ओबरा विधायक संजीव कुुमार गोड़ ने कहा की निश्चित रूप से लापरवाही हुयी हैं पुरे मामले की जांच करायी जायेगी जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी। वहीं भाजपा कांशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओंकार केशरी ने कहा कि चार हज़ार करोड़ की परियोजना बढ़कर 10 हज़ार हो गयी हर दो महीने के बाद यहाँ पर दुर्घटना सुनाई पड़ती है, परियोजनाओं को प्रदेश सरकार पैसे दे रही है लेकिन इसमें सुधार नहीं हो रहा है इसकी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]