बस्ती में सड़क हादसे में 3 साधुओं की मौत, 84 कोशी परिक्रमा करके लौट रहे थे
बस्ती में आज तेज रफ्तार पिकअप ने 3 साधुओं को टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. सभी लोग 84 कोसी परिक्रमा कर लौट रहे थे.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना थाना परसरामपुर के रायपुर गांव के पास की है.
स्थानीय लोगों का कहना है की चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है. मृत साधुओं की पहचान राममिलन पाल निवासी इनायतनगर अयोध्या, अच्छेलाल पनियरा महराजगंज, रामभजन पाल पनियरा महराजगंज के रूप में हुई है। सभी की उम्र 50 वर्ष के ऊपर थी.