SC से अब्बास को मुख्तार की फातिहा में शामिल होने की अनुमति, 3 दिन गाजीपुर में परिवार में रह सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पिता के फातिहा में शामिल होने की अनुमति दे दी है. कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी को 10 से 12 जून तक कासगंज से लाकर गाजीपुर जेल में रखा जाएगा. जहां से वह 3 दिन तक पुलिस हिरासत में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक घर वालों से मिल पाएंगे.
अब्बास को 13 जून को वापस गाजीपुर से कासगंज जेल लाया जाएगा। SC ने कहा कि जेल से बाहर रहने के दौरान अब्बास न कोई भाषण दे, न मीडिया से बात करें.
मुख्तार अंसारी के जनाजे में अब्बास के शामिल होने के लिए अंसारी परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. लेकिन पीठ के समक्ष अर्जी पर सुनवाई न हो पाने के कारण अब्बास को जमानत नहीं मिल सकी. वह जनाजे में शामिल नहीं सके थे. इसके बाद परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इसके पहले अप्रैल में अब्बास को पिता मुख्तार के फातिहा में शामिल होने की इजाजत दी थी.
बता दें कि अब्बास को 15 फरवरी 2023 को चित्रकूट जेल से कासगंज जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अब्बास हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.