माफिया मुख्तार अंसारी की फिर बिगड़ी तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत फिर खराब हो गई है. जेल प्रशासन ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर भारी फोर्स बल के साथ बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल मौजूद हैं.
इसके पहले सोमवार की रात भी माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी. पेट दर्द की शिकायत पर जेल प्रशासन ने सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया था. हालत में सुधार होने के बाद मुख्तार को शाम 6 बजे बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान मुख्तार 14 घंटे अस्पताल में रहा था.