7 चरणों में लोस चुनाव, 19 अप्रैल को पहले फेज और 1 जून को अंतिम फेज की वोटिग; 4 जून को रिजल्ट

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है. 19 अप्रैल को पहले फेज और एक जून को आखिरी फेज की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे। कुछ राज्यों में खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनावों चुनावों का ऐलान किया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को सावधान रहने को कहा है. उन्होंने फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है. साथ ही राजनीतिक दलों को निजी टिप्पणियों से बचने की अपील की है.

मुख्य चुनाव आयुक्त़ ने कहा कि चुनाव आयोग समेत किसी की भी आलोचना करने की पूर्ण स्वतंत्रता है, लेकिन फेक न्यूज, अफवाहें फैलाने की आजादी नहीं है. हर राज्य के अधिकारियों को अधिकार दिया गया है ताकि वे आपत्तिजनक बयानों से जुड़ी पोस्ट हटाने को कह सकें। अगर कोई झूठा खबर फैला रहा है तो हम उसका पुरजोर मुकाबला करेंगे.

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झूठ बनाम हकीकत नाम से शृंखला शुरू की जाएगी. मतदाताओं से भी अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर जो भी आए, उसे आंख बंदकर आगे न बढ़ाएं. झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है.

जानिए किस चरण में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग

पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102

दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89

तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94

चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96

पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49

छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57

सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
पहला चरण: 8
दूसरा चरण: 8
तीसरा चरण: 10
चौथा चरण: 13
पांचवां चरण: 14
छठा चरण: 14
सातवां चरण: 13

लोकसभा चुनाव की मतगणना और नतीजे 4 जून को आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]