गीतकार जगदीश पंथी को मिला पंडित हरिराम द्विवेदी स्मृति सम्मान
सोनभद्र: जनपद के वरिष्ठ गीतकार व साहित्यकार जगदीश पंथी को प्रथम स्वर्गीय पंडित हरिराम द्विवेदी सम्मान से अलंकृत किया गया.
मिर्जापुर के शेरवा गांव स्थित स्वर्गीय श्री हरिराम द्विवेदी के पैतृक आवास पर आयोजित सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी के दौरान लोक भूषण डॉ. जय प्रकाश मिश्रा और कार्यक्रम के संयोजक उमेश चंद द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह वस्त्रम प्रदान कर जगदीश पंथी को स्वर्गीय लोक साहित्य एवं भोजपुरी काव्यशास्त्र के मर्मज्ञ साहित्य भूषण पंडित हरिराम द्विवेदी के प्रथम स्मृति दिवस के अवसर पर पंडित हरिराम द्विवेदी सम्मान से सम्मानित किया.
इस दौरान साहित्यकार डा. मंजरी पाण्डेय, नागेश शांडिल, डॉ. सरिता सौरभ, प्रकाश चन्द्र जयपुरी, उमेश चंद द्विवेदी रंग बहादुर रंग समेत बड़ी संख्या में लोगों पर स्थित रहे। श्री पंथी को मिले स्वर्गीय पंडित हरिराम द्विवेदी स्मृति सम्मान से जनपद के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.