कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी, कई लोगों की मौत
कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 लोग बैठे थे. हादसे में कई लोगों को मरने की सूचना है. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है. बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. स्थानीय लोग भी मदद में लगे हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.