सीतापुर में बेटे ने धारदार हथियार से की पिता की हत्या, बहन बोली- जमीन के लिए करता था विवाद
सीतापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेटे ने मां की तेरहवीं के दिन पिता की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटा अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के साय गांव की है।
सायपुर निवासी अवध राम (65) आज सुबह खेत की तरफ गए थे। वह खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेटे सजीवन ने चकमार्ग पर पिता का गला बांके से काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया.
घर पर करता था विवाद
अवध राम यादव की पत्नी की मौत 13 दिन पहले हुई थी। मां की मौत के बाद 18 बीघा जमीन को अपनी बहन नीतू के पास जाने की संभावना को देखकर बेटे सजीवन ने अपने 5 वर्षीय पुत्र को ननिहाल भेज दिया था। आरोपी की बहन नीतू ने बताया कि भाई जमीन को लेकर अक्सर घर में विवाद किया करता था और मौका मिलते ही उसने पिता को मार डाला।
आज तेरहवीं थी
नीतू ने बताया कि आज उसकी मां की मौत के बाद तेरहवीं संस्कार था. सभी लोग घर में मौजूद थे, लेकिन भाभी और भाई सुबह 9 बजे से कहीं निकल गए थे.काफी देर तक जब पिता घर नहीं पहुंचे तो उसके देखा कि गांव के बाहर पिता का खून से लथपथ शव पड़ा है.
बहन की तहरीर पर केस दर्ज
सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि कि बहन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.