सुल्तानपुर कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत, 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने पर दर्ज हुआ था मानहानि का मुकदमा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मानहानि मामले में सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश हुए. जहां से राहुल को जमानत मिल गई. राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर अमेठी के फुरसतगंज से छत्तीसगढ़ नंबर की कार से सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे. यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद रही.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट ने मानहानि के मामले में 25-25 हजार की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है. मंगलवार को राहुल कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वे इस मामले में निर्दोष हैं.
राहुल गांधी ने 2018 में बेंगलुरु में बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए टिपण्णी की थी. इसी मामले में बीजेपी कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर में वाद दायर किया था. जज योगेश कुमार यादव ने राहुल गांधी को इस मामले में समन भेजा था.