पीएम ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन किया,14619 प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में पीएम ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन किया और 10 लाख करोड़ के 14619 प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि हर भारत के वासी को उसका हक मिले. चाहे पक्का घर हो, मुफ्त इलाज हो। साथियों मोदी आज उनको भी पूछ रहा है, जिन्हें पहले किसी ने नहीं पूछा. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ मकान बनाए। 10 हजार बहनों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा है. अभी तक 1 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जा चुका है और तय किया है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाकर रहेंगे.

पीएम ने कहा कि जब आप घूमने जा रहे हैं, तब वहां जो भी कुछ खास बनता हो, उसे खरीदने के लिए 10% रकम जरूर रखे. इससे एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा। अमीरी का फैशन चल पड़ा है।. शादी विदेश में करो। इतना बड़ा देश, क्या यहां शादी नहीं कर सकते हैं। मैं वेडिंग इन इंडिया कहता हूं। देश के लिए काम करके भी उसकी सेवा होती है .

उत्तर प्रदेश की धरती के बेटे चौधरी चरण को भारत रत्न दिया, ये बात कांग्रेस को पसंद नहीं आई. उनका नाम लेकर राजनीति करने वाले कई दलों ने उनकी बातों को नहीं माना. उन्होंने छोटे किसानों के लिए जो किया, वह देश कभी नहीं भूल सकता. कांग्रेस गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ों का सम्मान नहीं करती है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 साल के अंदर हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन कर रहे हैं. निवेश के बारे में कौटिल्य ने कहा था कि आर्थिक समृद्धि के लिए भूमि, पूंजी पर ध्यान देना होगा. मुझे अच्छा लग रहा है कि यह सब यूपी में मौजूद है। उद्यमियों ने हम पर भरोसा जताया था. निवेश परियोजनाओं में लाखों नौजवानों को नौकरी मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]