सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव बने मन्नू पांडेय, बोले- पूरी निष्ठा से निभायेंगे जिम्मेदारी
लोहिया वाहिनी ने सोनभद्र के अभिषेक ऊर्फ मन्नू पांडेय को प्रदेश महासचिव नियुक्ति किया है. मन्नू पांडेय को लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव बनाए जाने सपा के नेताओं और पदाधिकारियों ने बधाई दी है. साथ ही गृह जनपद सोनभद्र के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर मन्नू पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष राम करन निर्मल समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.
जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करेंगे
मन्नू पांडेय ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन में काम करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा को जिताएंगे.
वहीं, समाजवादी पार्टी कार्यालय प्रभारी अनिल प्रधान ने बताया कि मन्नू पांडे को समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. जिससे समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के सभी कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल है. सोनभद्र के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल को बहुत-बहुत बधाई दी है.