सोनभद्र में पुरानी पेंशन बहाली के हड़ताल के लिये कर्मचारियों व शिक्षकों ने सहमति पत्र प्रस्तुत किया
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (केन्द्रीय कर्मचारी, राज्य कमचारी, शिक्षक अधिकारी, पेंशनर्स का संयुक्त मंच) तथा उ0प्र0राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के निर्देश पर जनपद सोनभद्र में दिनांक-21 व 22 नवम्बर, 2023 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल के लिये कर्मचारियों व शिक्षकों ने सहमति पत्र प्रस्तुत किया है।
शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, सोनभद्र ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारी, लंबे समय से ओपीएस की मांग कर रहे हैं, जिसके क्रम में जनपद स्तर पर धरना, प्रदर्शन, मशाल जलूस, रथयात्र तथा राज्य स्तर पर हूंकार रैली तथा दिनांक-10.08.2023 को देश की राजधानी में महारैली किया गया परन्तू केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के मॉग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी, जिसके कारण कर्मचारीगण अनिश्चतकालीन हड़ताल करने हेतु सहमति पत्र (स्ट्राइक बैलेट) प्रस्तुत किया है।
जनपद सोनभद्र में 762 कर्मचारियों व 2258 शिक्षकों ने स्ट्राइक बैलेट जमा किया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के निर्देश पर सहमति पत्र तीस नवंबर तक परिषद के केंद्रीय कार्यालय पहुँचाया जायेगा। 1 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे प्रांतीय स्तर पर राज्य स्तरीय प्रेस वार्ता संपन्न होगी जिसमें आगामी हड़ताल पर निर्णय लिया जायेगा। श्री योगेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ, सोनभद्र ने बताया कि ओपीएस के लिये सभी शिक्षक वर्ग आन्दोलन के मूड में हैं तथा केन्दर्र एवं राज्य नेतृत्व के निर्देश पर शत-प्रतिशत हड़ताल पर रहेंगे।