देवरिया में जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी समेत 5 को मार डाला
देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर में 6 लोगों की हत्या कर दी गई. पुरानी रंजिश को लेकर इन हत्याओं को अंजाम दिया गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. गांव में 6 हत्या से मातम पसरा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. साथ ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले फतेहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी. बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव अपने विपक्षी सत्य प्रकाश दुबे के घर गए. जहां दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की सूचना मिलने पर इनके पक्ष के लोग उग्र होकर सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे जहां 2 बच्चों समेत 5 लोगों की गोली मारकर और धार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई.गांव में तनाव का माहौल पैदा हो होने के कारण पीएसी को तैनात किया गया है.
DM अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि हमें सुबह करीब 8 बजे रूद्रपुर तहसील के फतहपुर गांव में एक वारदात घटित होने की सूचना मिली थी. जिसमें एक पक्ष के एक आदमी की तुरंत मौत हुई थी और 6 लोग बेहोशी की हालात में मिले थे. हमने इन्हें अस्पताल भेजा जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। यह घटना एक पुरानी जमीनी रंजिश बताई जा रही है. सत्य प्रकाश दुबे के भाई साधु दुबे ने अपने हिस्से की पूरी जमीन प्रेम यादव को बेच दी थी. यह मामला 7 साल पहले ही सुलझ गया. हमने एक पक्ष से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है बाकि अन्य कुछ कह पाना मुश्किल है.
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के x पोस्ट पर कहा गया है कि जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।