UP में 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, प्रभाकर चौधरी बरेली से हटाए गए

UP में योगी सरकार ने 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. घुले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है और प्रभाकर चौधरी को लखनऊ भेजा है. आईपीएस प्रभाकर चौधरी सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे.

प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा है.
घुले सुशील चन्द्रभान को पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली की जिम्मेदारी दी गई है.
राठौर किरीट कुमार हरिभाई को पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से सेनानायक 35वीं वाहिनी भेजा है.

संतोष कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक, जनपद मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ के लिए भेजा गया है.
कुँवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज से पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा की जिम्मेदारी मिली है.
विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली की जिम्मेदारी मिली है.
आईपीएस अभिनन्दन को पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बनाया गया है.
मो० मुश्ताक को पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर बनाया गया है
अमित कुमार आनन्द को पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर से पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज बनाया गया है.
अंकुर अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली से पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा बनाया गया है.
चकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक, जनपद सम्भल से पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है.
आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बना दिया है.
अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर से पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी दी गई है.
कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल की जिम्मेदारी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]