गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जेल से रिहा
गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी हाईकोर्ट से जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद आज गाजीपुर जिला जेल से रिहा हुए। गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी। जिस मामले में वह जिला जेल में बंद थे। अफजाल अंसारी की रिहाई के दौरान जिला जेल के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
सांसद अफजाल अंसारी को बीते 29 अप्रैल को एमपी-एमएलए कोर्ट से गैंगस्टर के मुकदमे में 4 साल की सजा सुनाई गई थी। 2007 में गैंगस्टर में पाबंद अफजाल अंसारी को यह सजा 15 साल बाद सुनाई गई। कोर्ट के फैसले के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
भतीजे सुहैब अंसारी के साथ निकले बाहर
गाजीपुर जिला जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। जेल से बाहर निकलते वक्त मीडिया के सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा कि कल बात की जाएगी, मेरी तबीयत ठीक है। उनकी कार में मोहम्मदाबाद विधायक और उनके भतीजे सुहैब अंसारी भी मौजूद रहे।
पूर्व विधायक अफजाल अंसारी के वकील विजय शंकर पांडेय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में मिली सजा के बाद आज जमानत पर रिहाई हुई है। जिसके लिए एक-एक लाख के दो जमानतदार दिए गए। जिनका पूरा वैरिफिकेशन होने के बाद जेल से रिहाई हुई।