जालौन में 21 नवजात कन्याओं का मनाया गया जन्मोत्सव, DPO बोले- बेटियों को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

जालौन में शासन की मंशा के अनुरूप और जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला महिला चिकित्सालय उरई में आज जन्मी 21 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनीता बनौधा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद ने जन्मी 21 कन्याओं के माता-पिता तथा परिवारजनों के साथ नव जन्मी बेटियों का केक काटकर, वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व मिठाई देकर धूमधाम से कन्या जन्मोत्सव मनाया.

उन्होंने कहा की बेटियां बोझ नहीं है, बेटी है तो कल है तथा बेटियां खुशियों की वह बगिया है जिसके होने से परिवार व समाज सुसंस्कृत व सुभाषित होता है. इस आवाहन के साथ बड़े ही धूमधाम से कन्या जन्मोत्सव मनाया गया.

आज के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों ने बेटियों के मां-बाप को बधाइयां दी तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की. समस्त दंपतियों को कपड़े मिठाईयां व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

आज के कार्यक्रम में जिन दंपतियों को कन्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया उसमें नेहा पत्नी मुकेश, शबनम पत्नी अफसर, नीलम पत्नी जितेंद्र, रुखसाना पत्नी रईस, विमलेश पत्नी वीरेंद्र, लक्ष्मी पत्नी सुरेंद्र, उर्मिला पत्नी नीतू चौहान, राधा रानी पत्नी नरेंद्र, करिश्मा पत्नी मुकेश, मधु पत्नी कमलेश, सोमवती पत्नी अजय कुमार, आरजू पत्नी मोहम्मद जावेद, आइसा पत्नी नदीम, मंजू देवी पत्नी सुंदर सिंह, शैली पत्नी अमित, पूजा देवी पत्नी लालजीत, पिंकी पत्नी अजय, अंजुमा पत्नी प्रमोद, सोनम पत्नी सलमान, पिंकी पत्नी विवेक व संध्या पत्नी राहुल को कन्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।


आज के कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से अलकमा अख्तर नीतू वन स्टॉप सेंटर की रिचा द्विवेदी ,अर्चना ,सर्वेश ,ज्योति रागिनी तथा अन्य समस्त स्टाफ बाल कल्याण समिति की गरिमा पाठक एवं चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर उपस्थित थे. जिन्होंने नवजात बेटियों के मां-बाप को बधाइयां दी साथ ही इन बेटियों को समस्त शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]