गोंडा में सांसद बृजभूषण के भतीजे पर FIR, नजूल की जमीन कब्जा करने का मामला

गोंडा में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर सरकार के निर्देश का असर दिखने लगा है। पिछले दिनों सवा तीन एकड़ भूमि पर किये गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कराया था. जिसके बाद अब प्रशासन ने नजूल की 3 एकड़ भूमि पर फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त करने के मामले में कैसरगंज सांसद के भतीजे सुमित भूषण सहित 8 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है. नगर पालिका परिषद के नजूल निरीक्षक की तहरीर पर नगर कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

दरअसल, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडे के नेतृत्व में कुछ दिनों से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर आंदोलन भी किया जा रहा है. इस बीच प्रशासन ने तहसील सदर के ग्राम पंचायत छावनी सरकार की नजूल भूमि गाटा संख्या 135/2 एकड़ व गाटा संख्या 133/1 एकड़ जमीन पर बिना किसी अधिकार के बेचने के मामले में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे सुमित सिंह समेत 9 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया है.

सुमित भूषण सिंह श्री रघुकुल विद्या पीठ के प्रबंधक हैं. बताया जा रहा है कि उक्त जमीन कुछ लोगों ने बिना किसी अधिकार या पट्टे के सुमित सिंह को बेच दिया था. जबकि नजूल अभिलेख में भूमि सरकार बहादुर कैसरे हिंद के नाम से दर्ज है.

इस मामले में सदानंद पुत्र गोकरन निवासी रुद्रपुर विसेन, कोतवाली नगर तथा अर्जुन प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, काशीराम पुत्रगण सीताराम तथा उमा देवी पत्नी राम बहादुर, जगदीश प्रसाद, जगदेव, वासुदेव पुत्रगण साधु सभी निवासी दरियापुर हरदोपट्टी जनपद गोंडा व सुमित सिंह पुत्र शशि भूषण सिंह प्रोपराइटर मैसर्स दक्षिणी इंटरप्राइजेज पर नगर कोतवाली में धारा 419 420 467 468 471 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]