यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अजय साहनी भेजें गए सहारनपुर
यूपी सरकार ने शुक्रवार को 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें जौनपुर के एसपी अजय साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर सहारनपुर भेजा गया है. जबकि कानपुर में विकास दुबे कांड के बाद चर्चा में आए आइपीएस अनंतदेव को रेलवे प्रयागराज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं चर्चित अजय पाल शर्मा को जौनपुर की कमान मिली है.
योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किए हैं. जिसमें आईपीएस अनंत देव पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाए गए. आईपीएस अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर बनाए गए.
आईपीएस पवन कुमार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स भेजे गए. आईपीएस शिवहरी मीणा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम बनाए गए. आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाए गए.
आईपीएस दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक;डायल 112 बनाए गए. आईपीएस विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए. आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक रूल्स एंड मैनुअल बनाए गए.
आईपीएस जयप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय बनाए गए. आईपीएस सुनीति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाई गई. आईपीएस डॉ.अजयपाल शर्मा पुलिस अधीक्षक 112 पुलिस अधीक्षक जौनपुर की कमान मिली है.