यूपी MLC चुनाव में BJP 4,निर्दलीय एक प्रत्याशी ने बाजी मारी, SP को लगा तगड़ा झटका नहीं मिली एक भी सीट

यूपी MLC चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 4 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. बीजेपी ने कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट जीती है. जबकि कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय राज बहादुर चंदेल विजयी हुए हैं.

कानपुर-उन्नाव निर्वाचन खंड से भाजपा के अरुण की जीत
कानपुर-उन्नाव स्नातक और शिक्षक एमएलसी की हार-जीत का परिणाम 22 घंटे चली गिनती के बाद घोषित हुए हैं. स्नातक निर्वाचन के लिए भाजपा के अरुण पाठक ने विजय हासिल की. भाजपा के अरुण पाठक को 53285 मत मिले. कमलेश यादव को 8 हजार वोट मिले.

कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट पर निर्दलीय की जीत
शिक्षक संघ गुट के प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल ने 6वीं बार जीते हैं. 1548 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी हेमराज को हराया. हेमराज को 3681, भाजपा प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया 3282 मत के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सपा की प्रियंका यादव 670 मत चौथे नंबर रहीं. 7वीं राउंड की काउंटिंग के बाद जीत-हार का फैसला हुआ.

इलाहाबाद-झांसी खंड चुनाव में BJP की जीत
इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना पूरी हो गई. भाजपा प्रत्याशी डॉ. बाबूलाल तिवारी ने 1403 वोट से जीत दर्ज की है। उन्होंने तीन बार से लगातार शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी को हराया है. बाबूलाल तिवारी को 10205 वोट मिले. वहीं सुरेश कुमार त्रिपाठी को 8802 वोट मिले.

बरेली-मुरादाबाद खंड चुनाव से भाजपा की जीत
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में भाजपा के जयपाल सिंह MLC बने. इस सीट पर भाजपा की 8वीं जीत है। 1986 से यहां भाजपा जीत रही है.

गोरखपुर-फैजाबाद से भाजपा के देवेंद्र सिंह विजयी
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह 17,562 वोट से विजयी हुए हैं. वह समाजवादी प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को पराजित किए हैं.

इन जिलों में हुई थी वोटिंग

बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल में मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]