डीएम ने किया सोनलिफ्ट कैनाल परियोजना का निरीक्षण

सोनभद्र: सोमवार को सोनलिफ्ट कैनाल परियोजना का जिला अधिकारी एस राजलिंगम ने आकस्मिक निरीक्षण किया एस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को 24 घंटे के अंदर 10 एमवीए के नये ट्रांसफारमर की स्थापना के लिए स्टीमेट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि ट्रांसफार्मर के अभाव में दो बन्द पड़ें पम्पों को भी जल्द से जल्द चालू किया जा सके।

        अधिशाषी अभियन्ता सोनलिफ्ट कैनाल ने निरीक्षण के दौरान DM को बताया कि एक 10 एमवीए के ट्रासफार्मर जल जाने से दो पम्प बन्द पड़े हुए हैं। ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होते ही दो बन्द पड़ें पम्पों को भी चलाया जा सकेगा। इस पर जिला अधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिशाषी अधिकारी विद्युत को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार करें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूंछ-ताछ करते हुए पाया कि एक नये ट्रांसफार्मर के स्थापित करने में सभी खर्च लगभग सवा करोड़ आयेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 घंटे के अन्दर नये ट्रांसफार्मर का स्टीमेट तैयार किया जाय और 15 दिनों के अन्दर नये ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए. उन्होंने तृतीय स्टेज के निकट पुराने गेस्ट हाउस को मरम्मत कराने व तृतीय स्टेज के निकट मनोहारी पहाड़ियों को आकर्षक रूप देकर पर्यटकों व स्थानीय को स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए आकर्षित करने के लिए भी कार्ययोजना बनाये जाने के लिए निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ किया जाय। सोनलिफ्ट कैनाल के चारों स्टेजों को क्रियाशील रखते हुए सोनलिफ्ट का पूरा-पूरा सदुपयोग किया जाय। जिलाधिकारी ने सोनलिफ्ट कैनाल के चौथे स्टेज का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी तकनीकी सिस्टम को क्रियाषील रखने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाये रखने की निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सोनलिफ्ट कैनाल सिस्टम के विद्युत सब स्टेशन का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और विद्युत सब स्टेशन के मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने का निर्देश दिया इस दौरान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एस के सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सोनलिफ्ट कैनाल, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]