तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज जेल से रिहा हो गया . आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे हैं. उन पर लखीमपुर में 5 किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप है. कोर्ट ने आशीष को 8 हफ्ते की जमानत दी है। इसके साथ ही यूपी और दिल्ली में रहने पर रोक लगाई है.
लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर 2021 को हिंसा हुई थी। जिसमें आरोप लगा था कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के इशारे पर जीप से प्रदर्शनकारी किसानों को कुचल दिया गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा भड़कने के बाद इस पूरे घटना में 8 लोगों की जान गई थी.