श्रावस्ती में मनाई गई ध्यानचंद जयंती, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

श्रावस्ती: हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती ’’राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के रूप में शुक्रवार को मनाई गई. जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के 88 पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया. मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में भव्य रूप से आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी शहीद अहमद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लाइव प्रसारण टीवी स्क्रीन लगाकर खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए हॉकी एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की प्रशंसा की एवं खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूती देने का संकल्प लिया.
जिला पंचायत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है. इससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रूचि बढ़ेगी और बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सकेगा. जिससे वे अपने जनपद का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन कर सकेंगे.
विधायक श्रावस्ती ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। आज मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शासन की प्रेरणा से शिक्षकों को पठन-पाठन के साथ खेल में विशेष ध्यान देकर खेल प्रतिभा को बढ़ाया जा रहा है. जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सके.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुसार जनपद में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा मेजर ध्यानचंद के योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है.
कार्यक्रम का शुभारंभ हॉकी प्रतियोगिता स्टेडियम हॉकी क्लब एवं सनशाइन इकौना के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम हॉकी क्लब 1-0 से विजयी हुई, दूसरा मैच अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज एवं बुद्धा हॉकी क्लब जिसमें अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज 3-0 से विजयी रही फाइनल में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज 11-9 से विजयी हुई.
कबड्डी में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज और सनशाइन के मध्य हुआ, जिसमें सनशाइन 12-8 विजेता रही. अगला मैच स्टेडियम ए ग्रीन और जगतजीत इंटर कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ए 14-9 से विजेता हुई. अगला मैच यूपीएस पटना और सनशाइन के मध्य हुआ, जिसमें यूपीएस पटना 11-7 से विजई हुई अगला मैच सनशाइन एवं स्टार क्लब के मध्य हुआ जिसमें सनशाइन 10-8 से विजेता हुई। अगला मैच सनशाइन एवं राजकीय श्रम पद्धति सिरसिया के मध्य हुआ, जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति ने 14-8 से विजेता हुई। स्टेडियम ए, यूपीएस पटना राजकीय आश्रम पद्धति एवं स्टेडियम बी, इन सभी टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा आए हुए सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.
क्रीड़ा सचिव माध्यमिक आशीष कुमार, खेलो इंडिया कबड्डी कोच जितेंद्र यादव, फुटबॉल कोच मोहम्मद मुस्लिम, खो-खो कोच जगेसर सैनी, कनिष्ठ सहायक विकाश कुमार गिरी, प्रधानाचार्या केसर जहां, व्यायाम प्रशिक्षक राजकीय आश्रम पद्धति सिरसिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा.