सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को डीएम ने फटकारा, लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

श्रावस्ती: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी तथा कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु सख्त निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह-जुलाई, 2025 में जनपद श्रावस्ती की विकास एवं राजस्व कार्याे की संयुक्त रैंक 2 है. जिसमें जनपद श्रावस्ती को कुल 87 कार्यक्रमों में से 56 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 4 कार्यकमों में बी श्रेणी, 4 कार्यकमो में सी श्रेणी, 1 कार्यकमो में डी श्रेणी एवं 22 कार्यक्रमों में छ। प्राप्त हुआ है. अतिरिक्त उर्जा, उद्यान, कृषि, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दिब्यांगजन सशक्तिकरण, दुग्ध विकास, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पशुधन, पिछडा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, श्रम एवं सेवायोजन, समाज कल्याण, सहकारिता, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यक्रमों में ए ग्रेड प्राप्त हुआ है. उर्जा, ग्राम्य विकास, प्राथमिक शिक्षा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, लोक शिकायत (निर्माण कार्य) विभागों के कार्यकमों में श्रेणी यथा- बी, सी व डी श्रेणी प्राप्त हुए हैं. इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर अपनी देख-रेख में शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया. इसके अलावा माह जुलाई 2025 में प्रर्दशित योजनाओं में से प्रदेश मे दैनिक विद्युत आपूर्ति-ग्रामीण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में अन्तिम 5 जनपदों में है. जबकि फैमिली आईडी योजना एवं ओडीओपी वित्त पोषण योजना में प्रथम 5 जनपदों में है.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्र, अग्रणी जिला प्रबन्धक जुगल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे.