अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर हादसे में युवक की मौत, एक घायल

सुल्तानपुर: कूरेभार इलाके के सिद्दीगनेशपुर के पास शनिवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.


जानकारी के मुताबिक, कूरेभार कस्बे के लक्ष्मी मार्केट निवासी गणेश कुमार (25) पुत्र स्व. राम सूरत और हरिनाम गांव निवासी अनिकेश वर्मा (22) पुत्र उमेश चंद्र वर्मा, सेउर पंप से पेट्रोल लेकर लौट रहे थे, रात करीब 10 बजे जैसे ही वे सिद्दीगनेशपुर पहुंचे, एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कूरेभार अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान रविवार सुबह गणेश की मौत हो गई, जबकि अनिकेश का उपचार जारी है.
गणेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मां माला देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अविवाहित गणेश चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का सहारा बने हुए थे. थाना अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया की रोडवेज बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है, परिवारजन की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]