पति की आंख में मिर्च डालकर पत्नी ने चाकू से गोदा, प्राइवेट पार्ट भी काट दिया

अमेठी : जगदीशपुर क्षेत्र के मैगलगंज मजरे कचनाव में रविवार को पारिवारिक विवाद में पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर आंख में मिर्ची डाल दी और शरीर को चाकू से गोद डाला फिर प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया. इसके बाद पत्नी फरार हो गई. चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिवार जन गंभीर हालत में पीड़ित को जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले गए. हालत देख चिकित्सक ने उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया. पुलिस आरोपित पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, अपने गांव के घर में पीड़ित पति अंसार (38) दूसरी पत्नी नाजनी के साथ रहता था. भोर करीब तीन बजे पत्नी ने पहले पति की आंख में मिर्ची डाली, फिर चाकू से कई वार किए. जिससे उसका प्राइवेट अंग भी कट गया.
भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या के इटौंजा निवासी शब्तुन से हुई थी, लेकिन आठ माह पूर्व नाजनी से दूसरी शादी की. दूसरी पत्नी आये दिन विवाद करती थी, शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. सुबह उसने भाई पर हमला किया तो चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग पहुंचे तो वह लहूलुहान पड़ा था. इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी और भाई को लेकर अस्पताल गए.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.