सुल्तानपुर में युवक की हत्या, बहन बोली- भाई ने जीजा को मारी गोली

सुल्तानपुर : कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में रविवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई जब 22 वर्षीय नवनीत कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नवनीत सुबह खेत में शौच के लिए गया था और लौटते वक्त रास्ते में ही अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण नवनीत को खून से लथपथ देख परिवारजन और पुलिस को सूचना दिए. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
नवनीत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसकी दो बहनें भी हैं. इस हत्याकांड से गांव में तनाव का माहौल है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रेम विवाह से जुड़ा यह हत्याकांड इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
पुलिस के मुताबिक, नवनीत ने करीब दो महीने पहले गांव की ही लड़की शिवानी से प्रेम विवाह किया था, जो कथित रूप से परिवार की मर्जी के खिलाफ था. इसी को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है. मृतक की पत्नी शिवानी ने अपने बयान में अपने सगे भाई रजनीश पर हत्या का आरोप लगाया है. शिवानी का कहना है कि उसके भाई ने ही नवनीत को गोली मारी और फरार हो गया.