पति से विवाद के बाद महिला 3 बच्चों को लेकर नहर में कूदी, चारों की मौत

बांदा : बांदा से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां कोतवाली के रिसौरा गांव की रहने वाली एक महिला ने 3 बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात रक्षाबंधन को लेकर उसका पति से झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह 3 बच्चों को लेकर घर से निकल गई। घर से 1 किलोमीटर दूर तीनों बच्चों को साड़ी से कमर में बांधकर नहर में छलांग लगा दी. जिससे चारों की मौत हो गई.
सुबह जब पति उठा तो घर में पत्नी और बच्चे नहीं मिले तो उसने गांव में उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. गांव से थोड़ी दूर पर नहर के पास महिला की चूड़ी और बच्चों के चप्पल पड़े थे. इसके बाद नहर में उनकी तलाश की गई. शनिवार सुबह चारों के शव नहर से बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
रिसौरा निवासी अखिलेश अपनी पत्नी रीना देवी (32) व 3 मासूम बच्चों हिमांशु (9), प्रिंस (4) और अंशी (5) के साथ रहते थे. अखिलेश के छोटे भाई का परिवार भी साथ ही रहता है. शुक्रवार रात को महिला का पति रात में देर से शराब पीकर घर आया. महिला ने कहा कि कल रक्षाबंधन है और आप इतनी रात को शराब पीकर आ रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और पति ने पत्नी को पीट दिया और जाकर सो गया. पिटाई से आहत होकर महिला अपने बच्चों को लेकर घर से निकल गई और गांव से करीब एक किमी दूर केन नहर में रात में ही बच्चों को लेकर कूद गई.
वहीं, महिला की छोटी बहन जिसकी शादी आरोपित के भाई से हुई है, उसने बताया कि जीजा उसकी बहन के साथ बहुत मारपीट करते थे. शुक्रवार रात को दीदी ने सबको खाना खिलाया था. हम लोग सारा काम खत्म करके बैठे थे, तभी जीजा आए, दीदी ने उनसे रक्षाबंधन की बात की तो वो नाराज होकर उनको मारने लगे, बच्चों को बुरा भला कहने लगे. दीदी इस बात पर बहुत दुखी थी.
पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि नहर में खोजबीन के बाद महिला और तीन बच्चों के शव मां से बंधे हुए मिले. पति से विवाद के बाद महिला ने ये कदम उठाया है. पति अखिलेश से पूछताछ की जा रही है.