जेल में बहनों ने भाइयों की कलाई में बांधी राखी, लंबी उम्र की कामना की

शाहजहांपुर: शनिवार को शाहजहांपुर जेल में बहन भाई का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. जेल प्रशासन की तरफ से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था पहले ही कर ली थी. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल सुबह से व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी बहन को अपने भाई से मुलाकात करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या सुविधा न हो.

सुबह 6:00 बजे से ही सभी अधिकारी और कर्मचारी तथा पुलिस बल तैनात कर लिया गया था. 7:00 बजे से कारागार के मुख्य द्वार पर बहनों का आना शुरू हो गया और इस समय से बहनों की मुलाकात जेल में बंद उनके भाइयों से प्रारंभ कर दी गई. जेल के अंदर भव्य साज सज्जा की गई तथा टेंट आदि की व्यवस्था की गई. बाहर से आने वाली सभी बहन और भाइयों के लिए सरबत की व्यवस्था की गई तथा जो बहनें राखी एवं मिष्ठान लेकर नहीं आई उनके लिए जेल प्रशासन ने राखी, मिष्ठान एवं आरती की व्यवस्था की गई थी. अनेक बहनें इस अवसर पर भावुक हो गई और उन्होंने इस भावुक पल में अपने भाई के रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा किया. बहनों ने अपने भाइयों को जेल से शीघ्र बाहर आने की प्रार्थना की.

इस अवसर पर देखने योग्य बात यह थी की अनेक अनेक मुस्लिम महिलाएं भी मुलाकात पर आई और उन्होंने अपने भाई को राखी बांधी और शीघ्र छूटने की ईश्वर से कामना की समय लगभग 12:00 बजे तक लगभग 700 बहनें मुलाकात कर चुकी है। मुलाकात की इस तरह से व्यवस्था की गई है कि किसी भी बहन को भीड़भाड़ या धक्का मुक्की से मुक्त सुकून से मुलाकात करने का मौका मिल सके इसके लिए मुलाकात के लिए 25 से 50 बहनों को एक टोली में मुलाकात कराई जा रही है. सभी बहनों ने कारागार में की गई व्यवस्था की सराहना की है और और कहा कि जेल में मुलाकात के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि यह मुलाकात कार्यक्रम तब तक जारी रखा जाएगा जब तक की कोई बहन कारागार पर आती रहेगी किसी भी बहन को बिना मुलाकात के मायूस होकर वापस नहीं जाना पड़ेगा और किसी भी भाई की कलाई सुनी नहीं रहने दी जाएगी. जिन भाइयों की बहनें नहीं है. उनके लिए सांयकाल 2:00 ब्रह्मा कुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया है जो की कारागार पर पधार कर सभी बंदी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा कराएंगी इसके पूर्व लाइंस क्लब सहेली एवं सहयोग संस्था की सम्मानित बहनें कारागार पर आकर सभी बंदियों को रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा कर चुकी हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]