चंदन शर्मा हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, एक ने किया समर्पण, मुख्य आरोपी अब भी फरार

सुलतानपुर : जयसिंहपुर के बझना गांव में हुए चर्चित चंदन शर्मा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक नामजद आरोपी पिंटू यादव को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका भाई अमित यादव सात अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. वहीं, मुख्य आरोपी सचिन यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में दबिशें तेज कर दी गई हैं.

गौरतलब है कि एक अगस्त की शाम बझना गांव निवासी चंदन शर्मा का जेसीबी मालिक सचिन यादव से मामूली कहासुनी हो गई थी. विवाद जेसीबी से ट्रक निकालने के दौरान रास्ते से हटने को लेकर हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि सचिन यादव ने अपने भाइयों अमित और पिंटू के साथ मिलकर कार से चंदन शर्मा व अन्य लोगों को कुचल दिया. इस घटना में चंदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए थे.

मृतक के पिता रामदौर की तहरीर पर कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला निवासी सचिन, अमित और पिंटू यादव के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की.पांच अगस्त को आरोपियों को शरण देने और पुलिस पर हमला करने वाले चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके बाद पुलिस दबाव बढ़ा और सात अगस्त को अमित यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. अब पिंटू यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की निगाहें मुख्य आरोपी सचिन यादव पर टिकी हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं. थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा, “किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]