नवरात्रि में देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, श्रद्धालुओं ने किया मातारानी का दर्शन

विश्वभर में आज शक्ति के उपासना के पर्व नवरात्रि की धूम है. नवरात्रि पर्व पर सभी शक्तिपीठ और देवी के मंदिरों में भोर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है, भक्त माता का दर्शन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और मातारानी के जयकारे लगा रहे हैं. मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही लोग घरों में मां नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना और पूजा पाठ विधि-विधान से कर रहे हैं.
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सुबह से विंध्यवासिनी का दर्शन पाने के लिए भक्तों का तांता लगा है, इसके साथ ही जौनपुर के चौकिया धाम में सुबह तड़के से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. प्रदेश भर में देवी मंदिरों के आसपास प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी फिर इसी तरह से चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होती है. हर दिन मां के अलग स्वरूप की पूजा का खास महत्व होता है. सच्चे मन से देवी के नौ स्वरुपों की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है. कन्याओं को मां दुर्गा का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और उन्हें भोजन कराया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने वाले के घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है.