श्रावस्ती महोत्सव का जनप्रतिनिधियों- अधिकारियों ने किया भूमिपूजन, राज्यपाल कल करेंगी उद्घाटन
श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में जनपद कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के मैदान में 06 से 09 दिसम्बर तक “श्रावस्ती महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का भूमि पूजन विधायक रामफेरन पाण्डेय, इन्द्राणी वर्मा और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने किया.
इस दौरान सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा शंखनाद, स्वस्ति वाचन और गीता पाठ किया गया. इसके साथ ही बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध वंदना, श्री राम जानकी संस्कृत उच्चतर विद्यालय इकौना द्वारा श्लोक वाचन और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई.
महोत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों और सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नेहरू स्मारक गिलौला द्वारा “राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी” सामूहिक नृत्य, रास लीला – राजकीय महामाया विद्यालय इकौना, कैंपस मार्टिअस अकादमी इकौना द्वारा “आरम्भ है प्रचण्ड है” का प्रस्तुतीकरण किया गया। नवोदय विद्यालय के छात्रों ने गुजराती डांस और आश्रम पद्धति विद्यालय, भिनगा ने पिरामिड नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, मां तुझे सलाम सामूहिक नृत्य, राजकीय इंटर कॉलेज भिठ्ठी द्वारा पुलवामा हमले पर नाटिका और जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना द्वारा लोक नृत्य का आयोजन किया गया।ल.
महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई. पंचायती राज विभाग द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत मॉडल प्रदर्शित किया गया, वहीं कृषि, ग्रामोद्योग, कौशल विकास मिशन, स्वास्थ्य, जल निगम सहित अन्य विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाए. इन प्रदर्शनी के माध्यम से स्थानीय जनता को विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि महोत्सव स्थल का भूमि पूजन आज संपन्न हुआ. कल 7 दिसम्बर को प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा श्रावस्ती महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनसमुदाय की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने महोत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।