राजस्व वाद निस्तारण में श्रावस्ती प्रदेश में प्रथम: DM बोले लापरवाही बरतने वालों पर हो रही कार्रवाई

श्रावस्ती को भू-राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मामले में प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है. यह रैंकिंग सितंबर माह में शासन द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण के आधार पर जारी की गई। धारा 116 के तहत लंबित मामलों के सफल निस्तारण के कारण यह उपलब्धि मिली है.

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया- मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के न्यायालयों में लंबित वादों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. इसी का परिणाम है कि श्रावस्ती ने राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रणाली के पोर्टल पर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में पहला स्थान पाया.

श्रावस्ती ने अन्य धाराओं में भी अपनी स्थिति मजबूत बनाई है. धारा 34 के तहत 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण में श्रावस्ती 5वें स्थान पर और धारा 80 में वादों के निस्तारण में 7वें स्थान पर रहा. प्रति न्यायालय औसत लंबित वादों के निस्तारण में भी श्रावस्ती का प्रदर्शन बेहतर रहा और 8वें स्थान पर रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]