श्रावस्ती में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न विसर्जन स्थलों और राप्ती नदी के घाटों का भ्रमण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्था शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से होनी चाहिए.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरिहरपुर रानी विकास खंड के भाकला घाट का निरीक्षण किया. वहां पर सुरक्षा के लिहाज से तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए. गड्ढा खोदने का कार्य सही न होने पर उन्होंने तुरंत दो जेसीबी मशीन लगाकर बड़ा गड्ढा खोदने और उसमें पानी भरने का आदेश दिया. साथ ही घाट पर सफाई व्यवस्था रात तक पूरी करने के निर्देश दिए.
इसके बाद दोनों अधिकारी लखहिया गांव पहुंचे, जहां राप्ती तट पर बने विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने पिछले साल की तरह इस बार भी सकुशल विसर्जन संपन्न कराने का निर्देश दिया. अधिकारियों को साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। लखहिया गांव के चौराहे पर एक आपत्तिजनक पोस्टर देखकर जिलाधिकारी ने तुरंत उसे हटाने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण या नारेबाजी नहीं होनी चाहिए.
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि सभी ग्रामवासी मिलकर त्योहार मनाएं और अराजक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण में उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी जय प्रकाश सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.