श्रावस्ती में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर तैयारियां पूरी, प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश


श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांति और व्यवस्था से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक में सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने विसर्जन घाटों पर सुरक्षा की तैयारियों को लेकर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी उपाय समय से पूरे किए जाएं.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि घाटों पर जेसीबी मशीनों से बड़े गड्ढे खोदकर, उन्हें नदी के पानी से भरने की व्यवस्था की जाए. पानी के नीचे तिरपाल बिछाकर, भविष्य में सही निस्तारण की व्यवस्था होनी चाहिए। घाटों और विसर्जन मार्गों की सफाई और चूने का छिड़काव भी समय रहते पूरा किया जाए. साथ ही, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि सूर्यास्त से पहले ही विसर्जन हो सके.

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भड़काऊ पोस्टर न लगे और कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक नारेबाजी या टिप्पणी न करे. अगर किसी भी जगह ऐसा कुछ देखा जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सतर्कता बरती जाए.

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सभी अधिकारियों से अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहकर, सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रतिमा का विसर्जन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना के एसडीएम आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी और सभी जोनल और सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]