श्रावस्ती में कन्या जन्मोत्सव मनाकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का दिया गया संदेश: DM बोले- लड़के-लड़की में भेदभाव करें, शिक्षा से बेटियां आत्मनिर्भर बनेंगी

श्रावस्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनगा में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत ‘कन्या जन्मोत्सव’ का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बेटियों का जन्मदिन मनाया गया.
जिससे लोगों के मन में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच बढ़ाई जा सके. साथ ही समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के लिए केक काटा गया. इस दौरान नवजात शिशुओं की माताओं को अंगवस्त्र और उनके परिजनों को बेबी किट और मिठाई वितरित की गई.
जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने कहा कि समाज को लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए. दोनों को समान शिक्षा देने से बेटियां भी आत्मनिर्भर बन सकेंगी और परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगी. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश में लिंगानुपात को संतुलित करना और कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकना है.
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है.
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह समेत अन्य लोग और बच्चियों की माताएं उपस्थित रहीं.