शाहगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत: बाइक से घर लौट रहा था, अज्ञात वाहन ने रौंद दिया

जौनपुर के शाहगंज में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा बड़ौना गांव स्थित मलहज मोड़ के पास हुआ. युवक अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथाकलां निवासी विनोद मिश्रा शनिवार रात शाहगंज से घर वापस लौट रहे थे. वो अपनी बाइक से बड़ौना गांव स्थित मलहाज मोड़ के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वहीं, सड़क पर गिरकर अचेत हो गए। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।