शाहगंज में मातृ संगोष्ठी का आयोजन: डॉक्टर ने महिलाओं को स्तनपान के तरीके, सफाई से जुड़ी जानकारियां दी

शाहगंज की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने रविवार को मातृ संगोष्ठी का आयोजन किया. लायंस सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन गैलेक्सी हॉस्पिटल में हुआ. कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सृष्टि जायसवाल ने महिलाओं को प्रसव के बाद बरती जाने वाली सावधानियों और जरूरी बातों की जानकारी दी.
अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के पांचवें दिन महिलाओं के लिए संस्था द्वारा गैलेक्सी हॉस्पिटल में मातृ संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सृष्टि जायसवाल मौजूद रहीं.
डॉ. सृष्टि ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के तरीके, सफाई से जुड़ी सावधानियों और स्तनपान के समय शरीर के पोजिशन पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन्म के 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्तनपान कराने वाली महिला को पौष्टिक आहार की पूरी खुराक मिलना जरूरी है.
कार्यक्रम संयोजक डॉ एसएल गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार जताया. कार्यक्रम में सचिव मनोज पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, अनिमेष अग्रहरि आदि मौजूद रहे.