सोनभद्र में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर आयोजित होगी विचार गोष्ठी: वरिष्ठ साहित्यकार अनुज प्रताप सिंह को मिलेगा ऋषि सम्मान

सोनभद्रः राष्ट्रीय संचेतना समिति सोनभद्र के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनुज प्रताप सिंह को 17 अक्टूबर 2024 को ऋषि सम्मान से नवाजा जाएगा. समिति के संयोजक गीतकार जगदीश पंथी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें डॉ. अनुज प्रताप सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा.
डॉ. अनुज प्रताप सिंह हिंदी साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध आरआर पीजी कॉलेज अमेठी में एसोसिएट प्रोफेसर और हिंदी विभाग के अध्यक्ष रह चुके है. हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा साहित्य महोपाध्याय, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण सम्मान और हिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज द्वारा गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान जैसे दर्जनों पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं.
श्री पंथी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबरा डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुधाकर त्रिपाठी होंगे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर करेंगे. इससे पहले यह सम्मान डॉ. अजय शेखर और डॉ. अनिल कुमार मिश्रा को दिया जा चुका है. महर्षि बाल्मीकि जयंती पर आयोजित गोष्ठी में भारी संख्या साहित्य प्रेमी पहुंचेगे.