श्रावस्ती में DM-SP ने सुनीं शिकायत: महिला का बनवाया राशनकार्ड, आधे घंटे में मृत्यु प्रमाणपत्र दिलवाए

श्रावस्ती की तहसील भिनगा में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने इस दौरान आई शिकायतों को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए. मौके पर ही 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया. जिसमें राशनकार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्युत कनेक्शन और आपसी विवाद से जुड़े मुद्दे शामिल रहे.
प्रार्थिनी आलिया, निवासी राजपुर ने बताया कि वह बेहद गरीब हैं और काफी समय से राशनकार्ड के लिए आवेदन कर चुकी थीं, लेकिन अब तक राशनकार्ड नहीं बना था. जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत उन्हें राशनकार्ड प्रदान किया गया.
ग्राम गोड़पुरवा की प्रार्थिनी निर्मला ने अपने पति स्वर्गीय विमल लाल के नाम पर बने अन्त्योदय राशनकार्ड को अपने नाम पर बदलने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी के आदेश पर तत्काल उनका नया राशनकार्ड बनाया गया.
प्रार्थिनी सविता निवासी अमरहवा ने शिकायत की कि उनकी सास के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कई महीने से आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी के आदेश पर आधे घंटे में प्रमाण पत्र जारी किया गया.
दत्तनगर निवासी राहुल कुमार ने अपने पिता के नाम दर्ज डबल विद्युत कनेक्शन में से एक कनेक्शन हटाने की मांग की। तुरंत कनेक्शन को रद्द किया गया और भविष्य में एसएमएस द्वारा विद्युत बिल की सूचना भेजने के निर्देश दिए गए.
फरियादी सलीम ने बताया कि अपने खेत से लौटते समय विपक्षी ने उन पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मामले की जांच कराते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और सुचितापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा. उपजिलाधिकारी भी लंबित मामलों की नियमित समीक्षा करेंगे. जिससे कोई मामला लंबित न रहे.