शाहगंज में डांडिया महोत्सव का आयोजन: विधायक रमेश सिंह बोले- ऐसे कार्यक्रम से ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ती है

जौनपुर के शाहगंज नगर के हनुमान गढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ अजीत सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिंह, डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, विनोद अग्रहरि, सुभाषचंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
महोत्सव में विधायक रमेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ईश्वर के प्रति आस्था जागृत होती है. धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक उत्थान के लिए ऐसे आयोजन अनवर होने चाहिए. भव्यतापूर्ण, सुसंस्कृति आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दिया. उन्होंने महिलाओं के बीच जमकर डांडिया नृत्य कर सभी का मन मोह लिया.
कार्यक्रम आयोजक अनुपमा अग्रहरि, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, संगीता अग्रहरि, रानी अग्रहरि, पूजा जायसवाल, नीतू मिश्रा, प्रीति, मंगल देवी, बलराम अग्रहरि, संजय गुप्ता, नूपुर, नीलम, प्रगति, नवीन, पूजा जायसवाल आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम के समापन पर धीरज पाटिल और वेद प्रकाश ने आए हुए अथिति और मातृशक्ति का आभार प्रकट किया.