श्रावस्ती में एक दिन की जिलाधिकारी बनीं रश्मि कसौधन: DM बोले बेटियों को बिना भेदभाव पढाएं

श्रावस्ती में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करके सशक्त बनाने का काम चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने छात्रों और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज की 12वीं की छात्रा रश्मि कसौधन को एक दिन के लिए जिलाधिकारी नियुक्त किया.

इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना खरगौरा की कक्षा-8 की छात्रा प्राची तिवारी को अपर जिलाधिकारी और कक्षा-7 की छात्रा रीना को उपजिलाधिकारी बनाया गया. जिलाधिकारी ने इस दौरान डाक फाइलों पर हस्ताक्षर किए और जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना.

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण करना है. जिले की मेधावी छात्राओं को उच्च पदों पर आसीन करने का यह प्रयास, उन्हें प्रेरित करने के लिए किया गया है. जिससे वे भविष्य में शासन-प्रशासन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान देश के गौरव के लिए आवश्यक है. समाज में लड़का-लड़की के बीच असमानता की भावना को समाप्त किया जा रहा है. सभी से अपील करते हुए कहा बेटियों को बिना भेदभाव के शिक्षा दी जाए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए.
डीएम की इस पहल का जिलेवासियों ने सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]